Bhajan Name- Teri Mahima Gau Teen Baan Dhari Lyrics ( तेरी महिमा गाऊं तीन बाण धारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Naveen Arora Rudraksh
Bhajan Singer – Nitin Tripathi
Music Lable- Lakhdatar Music&films
दोहा – मैं तो जानू महिमा तेरी,
दुखियों का सहारा तू है,
लगाए बैठा है,
दरबार खाटू नगरी में,
हर एक नज़र का,
नज़ारा तू है ।
तेरी महिमा गाऊं तीन बाण धारी,
ये चर्चा सरेआम हो गया,
जबसे देखि तेरी मूरत प्यारी प्यारी,
ठिकाना खाटू धाम हो गया,
तेरी महिमा गाऊँ तीन बाण धारी,
ये चर्चा सरेआम हो गया ।।
तर्ज – नित खैर मंगा।
तेरे चरणों में शाम हो सवेरा हो,
वो क्या हारे बाबा हाथ जिसपे तेरा हो,
श्याम बनी रही किरपा तुम्हारी,
मेरा भी हर काम हो रहा,
तेरी महिमा गाऊँ तीन बाण धारी,
ये चर्चा सरेआम हो गया ।।
जिसपे चढ़ जाए बाबा रंग तेरा हो,
उसे डर क्या जो बाबा संग तेरा हो,
दिल लगाया तुझसे साँवरे सलोने,
मेरा भी रंग श्याम हो गया,
तेरी महिमा गाऊँ तीन बाण धारी,
ये चर्चा सरेआम हो गया ।।
तेरे सिवा कोई मेरा ना सहारा वे,
मजधार में हूँ सूझे ना किनारा वे,
‘रुद्राक्ष’ हुआ तेरा बनवारी,
और मेरा बाबा श्याम हो गया,
तेरी महिमा गाऊँ तीन बाण धारी,
ये चर्चा सरेआम हो गया ।।
तेरी महिमा गाऊं तीन बाण धारी,
ये चर्चा सरेआम हो गया,
जबसे देखि तेरी मूरत प्यारी प्यारी,
ठिकाना खाटू धाम हो गया,
तेरी महिमा गाऊँ तीन बाण धारी,
ये चर्चा सरेआम हो गया ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स