Bhajan Name- Teri Marji Ka Mai hu Gulam Wo Mere Albele Ram Bhajan ( तेरी मर्ज़ी का मैं हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devi Chitralekhaji
Music Lable- Devi Chitralekhaji Bhajan
तेरी मर्ज़ी का मैं हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम,
अलबेले राम मेरे मतवाले श्याम,
तेरी मर्ज़ी का मैं हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम,
अलबेले राम मेरे मतवाले श्याम,
जो भी करा लो हुँ मैं तुम पर न्योछावर ,
अब तो दौलत मेरी तेरे नाम,
मेरे अलबेले राम,
तेरी मर्ज़ी का मैं हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम,
अलबेले राम मेरे मतवाले श्याम,
थक भी गया हूँ इस लंबे सफ़र मे,
मेरा जीना हुआ है हराम,
मेरे अलबेले राम,
तेरी मर्ज़ी का मैं हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम,
अलबेले राम मेरे मतवाले श्याम,
तेरी रज़ा मे अब करली है राज़ी,
मुझे दे दो सजा या ईनाम,
मेरे अलबेले राम,
तेरी मर्ज़ी का मैं हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम,
अलबेले राम मेरे मतवाले श्याम,
अलबेले राम मेरे अलबेले राम मेरे,
तेरी मर्ज़ी का मैं हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स