Bhajan Name- Teri Maya Ne Sabko Nachaya Bhole bhajan Lyrics ( तेरी माया ने सबको नचाया भोले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Khushbu Tiwari
Music Label-
सावन मस्त महीना आया,
घन घन बादल हैं घनघोर,
मोर के जैसे नाचे कांवरिया,
धरती अम्बर बम बम शोर,
भांग धतूरा के बिन पूरा ना है भोले शंकर,
बेल पत्र की है विचित्र महिमा सावन के अंदर,
भंग का रंग चढ़ा है सबपे,
सबपे है तेरी छाया भोले,
तेरी माया ने सबको नचाया भोले,
तेरी माया ने सबको नचाया भोले,
तू है जोगी मैं हूँ जोगन,
मन में है बस जोगी जोगी,
कब होगी दर्शन कब होगी,
तेरे दर्शन की मैं रोगी,
बरसे जैसे अम्बर से पानी,
वैसी निर्मल मेरी बानी,
धन्य भाग हमारे हैं जी,
हमको तूने बुलाया भोले,
तेरी माया ने सबको नचाया भोले,
तेरी माया ने सबको नचाया भोले,
भस्म लपेटु भेंटु तुझको,
तुझको मैं आकाश बना लूँ,
मुझमे तू है तुझमे मैं हूँ,
ऐसा मैं विश्वास बना लूँ,
तेरा पुनीत पुकार पुजारी,
बलिहारी है खुशबू तिवारी,
तेरा सारा जग है पुजारी,
बलिहारी है खुशबू तिवारी,
हम पे अपना जादू चला दो,
सबको तूने हंसाया भोले,
तेरी माया ने सबको नचाया भोले,
तेरी माया ने सबको नचाया भोले,