Bhajan Name- Teri Morchadi Baba Jab Bhi Lahrati Hai Bhajan Lyrics ( तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ashish Sharma
Bhajan Singer – Ashish Sharma
Music Lable- Yuki
तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ।।
तर्ज – तू किरपा कर बाबा।
जो दीन दुखी तेरे दरबार में है आता,
तेरी मोरछड़ी से वो पल भर में तर जाता,
सारे कष्टों की वो औषधि बन जाती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ।।
तेरी मोरछड़ी बाबा थामे रहना हर दम,
जो आये शरण तेरी कट जाएँ सारे गम,
तेरी मोरछड़ी बाबा हर दुःख से बचाती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ।।
अपने भक्तों को तुम झाड़ा देना इसका,
जैसा हो जिसका दुःख कट जाए वो सबका,
‘हरि’ मोरछड़ी तेरी किरपा बरसाती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ।।
तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है,
भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








