Bhajan Name- Teri Morchadi Se Saware Dukh Dur Ho Gaye bhajan Lyrics ( तेरी मोरछड़ी से सांवरे दुःख दूर हो गए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sanju Ghanshyam
Music Label-
तेरी मोरछड़ी से सांवरे,
दुःख दूर हो गए,
तेरे इस झाड़े से बाबा,
सब काम हो गए,
तेरे इस झाड़े से बाबा,
सब काम हो गए।।
तर्ज – दिल दीवाने का।
वो श्याम बहादुर बाबा,
मंदिर में तेरे आए,
और मोरछड़ी से बाबा,
ताले वो तो खुलवाए,
तेरी इसी कृपा से बाबा,
वो निहाल हो गए,
तेरी मोरछड़ी से साँवरे,
दुःख दूर हो गए।।
जिसने भी बाबा इसका,
झाड़ा इकबे लगवाया,
उस पर तो फिर बाबा,
कोई संकट ना आया,
तेरे इस झाडे से बाबा,
सब भक्त तर गए,
तेरी मोरछड़ी से साँवरे,
दुःख दूर हो गए।।
‘संजू घनश्याम’ दीवाने,
झाड़ा लगवाने आए,
जब झाड़ा लग गया बाबा,
किस्मत के खुल गए ताले,
बलराम शशि जगदीश जी,
मालामाल हो गए,
तेरी मोरछड़ी से साँवरे,
दुःख दूर हो गए।।
तेरी मोरछड़ी से सांवरे,
दुःख दूर हो गए,
तेरे इस झाड़े से बाबा,
सब काम हो गए,
तेरे इस झाड़े से बाबा,
सब काम हो गए।।