Bhajan Name – Teri Sakhi Mangal Gaao Ri Bhajan Lyrics ( तेरी सखी मंगल गाओ री धरती अंबर सजाओ री भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-Indresh Upadhyay Ji Maharaj
Music Label-
तेरी सखी मंगल गाओ री
धरती अंबर सजाओ री
उतरेगी आज मेरे पी की सवारी
अरे कोई काजल लाओ री
मोहे काला टीका लगाओजी
उनकी छव से देखूं मैं तो प्यारी
लक्ष्मी जी मारो नजर उतारो
आज मेरे आकर आज मेरे आकर आएंगे
चौक पुरा माटी रंगाओ आज पिया
रंगों से रंग मिले नएनए ढंग खिले
खुशी आज द्वार मेरे डाले है डेरा
पीहू पीहू पपी हारते
कुहू कुहू कोयल कहे
आंगन आंगन खुशियों ने खेरा
अनहद ना बजाओ रे सब में
आज मेरे पिया घर आएंगे
मेरे पिया घर आवेंगे
आज मेरे पिया घर आवेंगे
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








