Bhajan Name- Teri Sharan Me Aake Bhajan Lyrics ( तेरी शरण में आके मैं धन्य हो गया हूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer-Sonam Samta
Music Label- Lakhdatar Music&films
तेरी शरण में आके,
मैं धन्य हो गया हूँ,
जन्मों की प्यास थी,
वो संपन्न हो गया है,
तेरे चरणों की धूल पाकर,
मैं कृतार्थ हो गया हूँ।
तेरी शरण में आके मैं धन्य हो गया हूँ।
मेरे श्याम… मेरे श्याम… मेरे श्याम… मेरे श्याम…
कितने मिले अमीर यहाँ,
कितने मिले गरीब है,
पर आप मिल गए हो,
धन्यवान हो गया हु
तेरी शरण में आके,
मैं धन्य हो गया हूँ।
जय हो प्रभु! कृष्ण मुरारी, गिरधारी!
दुख में तड़प रहा था,
प्रभु मुद्दतों से मै,
एक आपका सहारा,
मैं साकार हो गया हूं।
तेरी शरण में आके,
मैं धन्य हो गया हूँ।
करना कभी ना दूर प्रभु,
चरणों से आपके,
चरणों के ही सहारे,
मैं भव पार हो गया हूं।
तेरी शरण में आके,
मैं धन्य हो गया हूँ।