Bhajan Name- Teri Tirchi Najar Ne Kya jadu Kiya Lyrics ( तेरी तिरछी नज़र ने क्या जादू किया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Minakshi Arya
Bhajan Singer -Minakshi Arya
Music Lable- Lakhdatar Music&films
दोहा – टेढ़ो सर पे मुकुट विराजे,
टेढ़ी तेरी चाल,
टेढ़ी तेरी बांकी अदा,
मेरा ले गई चैन करार ।
तेरी तिरछी नज़र ने,
क्या जादू किया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया ।।
तेरी बांकी अदा पे,
फ़िदा हम हुए,
तू बता अब,
बिना तेरे कैसे जिए,
तेरी बंसी धुन ने,
है पागल किया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया ।।
तेरे काले कटीले,
ये कजरारे नैन,
लूट कर ले गए है,
मेरे दिल का चैन,
तेरी मुस्कान ने,
मुझको घायल किया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया ।।
पूछे ‘मीनाक्षी’ कान्हा,
बता दे मुझे,
काहे मुझ पे तरस,
क्यों ना आए तुझे,
कैसा जादू चला के,
मेरा मन मोह लिया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया ।।
तेरी तिरछी नजर ने,
क्या जादू किया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिय ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स