Bhajan Name- Tham Le Daman Sawariye Ka bhajan Lyrics ( थाम ले दामन सांवरिये का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kailash Sharma
Bhajan Singer – Manish Sharma
Music Label-
थाम ले दामन सांवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा,
दिल के तार तू जोड़ श्याम से,
जीवन सफल बनाएगा।।
तर्ज – कस्मे वादे प्यार वफ़ा।
जिन अपनों को अपना समझो,
वो ही तुझे सताएगा,
जब आ जाए विपदा तुझ पर,
कोई काम ना आएगा,
जोड़ ले नाता सांवरिये से,
ये अपना बन जाएगा,
थाम ले दामन साँवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा।।
ये दुनिया है रैन बसेरा,
जो आएगा जाएगा,
मिट्टी का पुतला तू बंदे,
मिट्टी में मिल जाएगा,
नाम उसी का अमर रहेगा,
जो श्याम नाम गुण गाएगा,
थाम ले दामन साँवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा।।
जो होना है होके रहेगा,
कोई बदल नहीं पाएगा,
सांवरिया जब साथ हो तेरे तो,
काल भी पीठ दिखाएगा,
कर दे खुद को श्याम समर्पित,
श्याम कृपा बरसायेगा,
थाम ले दामन साँवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा।।
श्याम नाम का अमृत प्यारे,
जो प्राणी चख लेता है,
उस प्राणी के आगे जीवन,
का सारा सुख फीका है
यकीन नहीं तो चखकर देखो,
जीवन स्वर्ग हो जाएगा,
थाम ले दामन साँवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा।।
थाम ले दामन सांवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा,
दिल के तार तू जोड़ श्याम से,
जीवन सफल बनाएगा।।