Bhajan Name- Tu Aaja Meri Maa Ambe bhajan Lyrics ( तू आजा मेरी माँ अम्बे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Kundan Sonker
Music Label-
बिरहा में मैं तो बिलख रहा हूँ,
कहाँ है मेरी अम्बे,
तू आजा मेरी माँ अम्बे,
चारों और अँधेरा है, कछु नाही सूझे मोहे,
देदे ज्योत नयन को मेरे देखूं मात मैं तोहे,
बिरहा में मैं तो,
द्वार तुम्हारे हम भी खड़े हैं खाली झोली लेकर,
मन की मुरादें जो हैं यहाँ से जाएंगे हम लेकर,
बिरहा में मैं तो,