Bhajan Name- Tu Dhayan Rakhta Hai Mera bhajan Lyrics ( तू ध्यान रखता है मेरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kundan Akela
Bhajan Singer – Anjana Arya
Music Lable-
तू ध्यान रखता है मेरा
उपकार है तेरा,
तेरे ही बदौलत सांवरे,
परिवार है मेरा।।
जब भी दी आवाज तुझे,
तू मेरे खातिर आया,
बड़े प्यार से आकर मेरे,
सर पे हाथ फिराया,
तू अपना समझता है मुझे,
ये प्यार है तेरा,
तेरे ही बदौलत साँवरे,
परिवार है मेरा।।
ख्वाब सुनहरे मेरे इन आंखो में,
रोज सजाता तू
और मेरे सारे ख्वाबों को,
सच करके दिखलाता तू,
एहसान ये मुझ पे,
बहुत सरकार है तेरा,
तेरे ही बदौलत साँवरे,
परिवार है मेरा।।
कदम कदम पर साथी बनकर,
हिम्मत मेरी बढ़ाता तू,
प्रेमियों को ‘कुंदन’ जैसा,
सांवरिया चमकाता तू,
दातार तेरी दिलदारी ये,
उपहार है तेरा,
तेरे ही बदौलत साँवरे,
परिवार है मेरा।।
तू ध्यान रखता है मेरा,
उपकार है तेरा,
तेरे ही बदौलत सांवरे,
परिवार है मेरा।।