Bhajan Name- Tu Khatu Wala Hai bhajan Lyrics ( तू खाटू वाला है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kapish Agarwal
Bhajan Singer – Kapish Agarwal
Music Lable-
तू खाटू वाला है
तू लीले वाला है,
जग रखवाला है,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम।।
तर्ज – तू कितनी अच्छी है।
दुखण लागी है,
बाबा मेरी अखियां,
ग्यारस में ये जागी है,
सारी सारी रतियाँ,
क्यों ना आया तू,
धीर बंधाया तू,
कष्ट मिटाया तू,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम।।
कौन सुनेगा,
किसको सुनाऊँ,
किसके दर पर जाकर,
अपने दिल का हाल बताऊँ,
दुःख का मारा हूँ,
जग से हारा हूँ,
सबका सताया हूँ,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम।।
आँखें खुली तो,
बाबा खड़ा था,
हाथ में उनके,
मोरछड़ी और,
गोद में मैं सोया था,
आया आया वो,
धीर बंधाया वो,
गले से लगाया वो,
मेरा श्याम मेरा श्याम,
मेरा श्याम बाबा श्याम।।
तू खाटू वाला है,
तू लीले वाला है,
जग रखवाला है,
मेरे श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम बाबा श्याम।।