Bhajan Name- Tu Maa SahanSaho Ki Sahnsha Bhajan Lyrics ( तू माँ शहंशाहो की शहंशाह भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Lakhbir Singh Lakkha
Music Lable-
तू माँ शहंशाहो की शहंशाह
मैं गरीबो से भी गरीब हूँ,
तेरे हाथो ने लिखी किस्मतें,
जो ना बन सका मैं नसीब हूँ,
तू माँ शहंशाहो की शहंशाह।।
तेरा हर जुबां पे है जिक्र माँ,
तुझे हर भगत की है फिक्र माँ,
क्यों मुझि पे नजर करम नहीं,
क्या तेरे लिए मैं रकीब हूँ,
तू माँ शहंशाहो की शहंशाह।।
ख़ुशी खुशनसीबों में बट गई,
रोते जिंदगी मेरी कट गई,
दे दी सबको भीख हेयात की,
पड़ा मौत के मै करीब हूँ,
तू माँ शहंशाहो की शहंशाह।।
मुझे चारागर के पास भी,
ना दवा मिली ना दुआ मिली,
मेरे दर्द से तू है बेखबर,
या मरीज मैं ही अजीब हूँ,
तू माँ शहंशाहो की शहंशाह।।
तेरा बेटा मैं और तू है माँ,
ना हूँ मैं अलग और ना है तू जुदा,
निर्दोष माँ तेरे होते भी,
क्यों चढ़ गया मैं सलीब हूँ,
तू माँ शहंशाहो की शहंशाह।।
तू माँ शहंशाहो की शहंशाह,
मैं गरीबो से भी गरीब हूँ,
तेरे हाथो ने लिखी किस्मतें,
जो ना बन सका मैं नसीब हूँ,
तू माँ शहंशाहो की शहंशाह।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स