Bhajan Name- Tu Mere Sath Hai Dar Ki Kya Baat Hai bhajan Lyrics ( तू मेरे साथ है डर की क्या बात है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Shivam Sharma
Music Label-
तू मेरे साथ है
डर की क्या बात है
देगा सहारा मुझको,
पूरा विश्वास है,
तू मेरे साथ हैं।।
तर्ज – मेरी जो लाज है।
विश्वास है बिलकुल पक्का,
तू साथ नहीं छोड़ेगा,
नैया है बीच भवर में,
पतवार नहीं छोड़ेगा,
दिल ये उदास है,
तुझसे ही आस है,
देगा सहारा मुझको,
पूरा विश्वास है,
तू मेरे साथ हैं।।
जब जब भी मन घबराया,
तू धीर बंधाने आया,
ऊँची ऊँची लहरों से,
तू ही तो बचाने आया,
करुणा निधान है,
बेटा नादान है,
देगा सहारा मुझको,
पूरा विश्वास है,
तू मेरे साथ हैं।।
अब दोनों हाथ उठाकर,
तुझको है श्याम पुकारा,
विश्वास है मुझको पक्का,
अब मिलेगा मुझे सहारा,
तेरे इस दास ‘उदित’ की,
तुझसे अरदास है,
देगा सहारा मुझको,
पूरा विश्वास है,
तू मेरे साथ हैं।।
तू मेरे साथ है,
डर की क्या बात है,
देगा सहारा मुझको,
पूरा विश्वास है,
तू मेरे साथ हैं।।