Bhajan Name- Tu Naam Jo Lega tera Kaam Banega Bhajan Lyrics ( तू नाम जो लेगा तेरा काम बनेगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Gurumeet Chhabra
Music Lable-
तू नाम जो लेगा
तेरा काम बनेगा
तू गिरने लगेगा,
वो गिरने ना देगा,
मुश्किल समय में तेरा,
यही साथ देगा,
सांवरिया थाम लेगा,
साँवरिया थाम लेगा।।
तर्ज – हर दिल जो प्यार।
दुःख के समय की,
एक हकीकत,
कोई ना तेरी सुनेगा,
अपनों से उम्मीद करोगे,
हर कोई तुझसे कटेगा,
तेरी बाबा सुनेगा,
इसे सुनना पड़ेगा,
तू जो भी कहेगा,
वो सब कुछ सुनेगा,
कोई साथ दे या ना दे,
वो साथ देगा,
साँवरिया थाम लेगा,
साँवरिया थाम लेगा।।
इनके भरोसे चलते रहना,
हर मंजिल मिल जायेगी,
आये कितने बादल गम के,
हर बदरी छट जायेगी,
ये गुजारा भी देगा,
ये सहारा भी देगा,
डगमगाएगी नैया,
वो किनारा भी देगा,
डूबोगे जब भी तो,
अपना हाथ देगा,
साँवरिया थाम लेगा,
साँवरिया थाम लेगा।।
जब तुझको कुछ समझ ना आए,
सीधे खाटू आ जाना,
सेठ सांवरे को तू दिल की,
सारी बात बता जाना,
वो बाबा हमारा,
हारे का सहारा,
तू श्याम शरण आ,
भर देगा भंडारा,
हर दर्द में वो तुझको,
आराम देगा,
साँवरिया थाम लेगा,
साँवरिया थाम लेगा।।
तू नाम जो लेगा,
तेरा काम बनेगा,
तू गिरने लगेगा,
वो गिरने ना देगा,
मुश्किल समय में तेरा,
यही साथ देगा,
सांवरिया थाम लेगा,
साँवरिया थाम लेगा।।