Bhajan Name- Tu Rakhe Jis Haal Mei Baba Tera Shukr Karu Lyrics ( तू रखे जिस हाल में बाबा तेरा शुकर करूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sardar Romi Ji
Bhajan Singer – Sardar Romi Ji
Music Lable- Sardar Romi Ji
तेरा भरोसा तेरा सहारा,
काहे फिकर करूँ,
तू रखे जिस हाल में बाबा,
तेरा शुकर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ ।।
जो कुछ मेरे पास सांवरा,
तुझसे पाया है,
तेरे प्रेमियों से मैंने प्रभु,
प्रेम कमाया है,
तेरे प्रेमियों की मैं बाबा,
दिल से कदर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ ।।
नहीं शिकायत कोई तुमसे,
ना ही मन में पीर,
हर संकट में तू ही बंधाता,
मेरे मन को धीर,
जितना तूने दिया ख़ुशी से,
उसमे सबर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ ।।
हमको भी ऐ श्याम सांवरे,
थोड़ा प्रेम सिखा,
हम तेरे प्रेमी कहलाए,
ऐसी राह दिखा,
नेकी की राहों में बाबा,
मैं भी सफ़र करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ ।।
तू ही है पहचान हमारी,
तू ही मालिक है,
‘रोमी’ के परिवार का बाबा,
तू ही पालक है,
जब तक जीवन रहे ये मेरा,
तेरा जीकर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ ।।
तेरा भरोसा तेरा सहारा,
काहे फिकर करूँ,
तू रखे जिस हाल में बाबा,
तेरा शुकर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-