Bhajan Name – Tujhko Aana Hoga Bhajan Lyrics ( गौरी सुत गणराज पधारो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Vinod Agarwal (Harsh)
Bhajan Singer-Rakesh Kumar Sharma
Music Label- Yuki
गौरी सुत गणराज पधारो,
आके सारे काज संवारो,
तुझको आना होगा, तुझको आना होगा,
सारे देवो में पहले तुझको मनाएं,
तू ही दयालु सारे विघ्न हटाए,
गिरिजा के प्यारे बाबा शिव के दुलारे,
दुखडो से देवा अब हमको उबारो,
तुझको आना होगा, तुझको आना होगा,
गौरी सुत गणराज पधारो ,
आके सारे काज संवारो,
तुझको आना होगा, तुझको आना होगा,
रिद्धि सिद्धि के दाता आप कहायें,
कृपा दिखाओ दाता गुण तेरे गायें,
अटकी कश्ती को आके पार उतारो,
भक्तों की नैया अब है तेरे सहारे,
तुझको आना होगा, तुझको आना होगा,
गौरी सुत गणराज पधारो,
आके सारे काज संवारो,
तुझको आना होगा, तुझको आना होगा,
मालियागिरि चन्दन का टीका लगाऊं,
लडुवन का देवा तेरे भोग लगाऊं,
हर्ष दीवाना तेरी बाँट निहारे,
मेरे भी अटके सारे काज सुधारो,
तुझको आना होगा, तुझको आना होगा,
गौरी सुत गणराज पधारो,
आके सारे काज संवारो,
तुझको आना होगा, तुझको आना होगा,
इसे भी पढे और सुने-
https://bhajanlyric.com/wp-admin/post.php?post=32031&action=edit(इस पोस्ट को जरुर देखे )
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








