Bhajan Name – Tujhko Degi Radhe Rani Bhajan Lyrics ( तुझको देगी राधे रानी अपना जी खोल के भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- N.Singh
Bhajan Singer-Mona Pachauri
Music Label- Kanha Bhakti
सारे सुख पाएगा
तू राधे राधे बोल के
तुझको देगी राधे रानी
अपना जी खोल के
तू शरण में तो आ
राधे राधे बोल के
तुझको देगी राधे रानी
अपना जी खोल के
राधे रानी बड़ी निराली
अलबेली सरकार है।
जो भी जपता नाम ना रहती
उसको फिर दरकार है
जो भी रटते हैं नाम
वो कभी ना डोलते।
तुझको देगी राधे रानी
अपना जी खोल के
राधे रानी का जो
भी दीवाना हुआ
उसके कदमों में
समझो जमाना हुआ
सुख के दिन ना कभी
उससे मुख मोड़ते।
तुझको देगी राधे रानी
अपना जी खोल के
राधे रानी को दुख
सुनाकर तो देख ले
उनके चरणों में अर्जी
लगाकर तो देख ले
दिया सबको किशोरी
ने बिन तोल के
तुझको देगी राधे रानी
अपना जी खोल के
इसे भी पढे और सुने-
https://bhajanlyric.com/wp-admin/post.php?post=32021&action=edit (इस पोस्ट को जरुर देखे ) राधाष्टमी भजन