Bhajan Name- Tum Ho Bade Dagabaj bhajan Lyrics ( तुम हो बड़े दगाबाज़ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Shashi Sachdeva
Music Label-
तुम हो बड़े दगाबाज़ कान्हा
दिल मेरा लुट गया आज कान्हा
कहाँ नहीं ढूंढा तुझे ओ छलिये
हर गली में हर मधुबन में
तुम हो बड़े दगाबाज़
वो प्यारी प्यारी तेरी नजरिया
मासूम तेरा वो भोलापन
जब तन का देखूं माने ना मन
दर्शन को तेरे तड़पे है मन
कहाँ नहीं ढूंढा तुझे ओ छलिये
हर गली में हर मधुबन में
तुम हो बड़े दगाबाज़
मैं तेरी राधा तू मेरा मोहन
नज़रो का जादू असर कर गया
एक झलक तू दिखला दे कान्हा
दिल को चुरा के कहाँ छुप गया
कहाँ नहीं ढूंढा तुझे ओ छलिये
हर गली में हर मधुबन में
तुम हो बड़े दगाबाज़
तुझ बिन जी ना लगे अब हमारा
दासी बना लो चरणों की
तेरे ही रंग में ऐसी रंगी
सुध बुध रही ना मुझे अपनों की
कहाँ नहीं ढूंढा तुझे ओ छलिये
हर गली में हर मधुबन में
तुम हो बड़े दगाबाज़