तुम हो प्रभु मेरे
और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।
जग ये जब रूठा
किया तूने ही ईशारा।
तुम हों प्रभु मेरे और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा ।।
तूने ही खिलाई है, जीवन की बगिया
मन की ये कलियाँ,मन की ये कलियाँ।
जीवन की बगिया
तू ना होता मुरझाती।
तेरे ही दम पे, पलता परिवार हमारा।
तुम हों प्रभु मेरे,
और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।
तू जो मुझे ना मिलता
तड़पाता ये जहान। तड़पाता ये जहान,
आज जो प्यार मिला। मिलता वो प्यार कहाँ
मिलता वो प्यार कहाँ। किस्मत तूने बदली
और बदल गया जग सारा।
तुम हों प्रभु मेरे, और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।
तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।
जग ये जब रूठा, किया तूने ही ईशारा।
तुम हों प्रभु मेरे, और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा ।।
इतनी कृपा कर दो
भटकु ना मैं कभी।
भटकु ना मैं कभी
टूट ना जाए प्रभु।
जोड़ी जो तूने कड़ी
जोड़ी जो तूने कड़ी
जीवन फिर से भले ही मिले ना मुझको दोबारा।
तुम हों प्रभु मेरे, और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा ।।
तुम हो प्रभु मेरे और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा
, जग ये जब रूठा
किया तूने ही ईशारा।
तुम हों प्रभु मेरे, और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।
BHAJAN SINGER-SANJAY MITTAL
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |









2 thoughts on “तुम हो प्रभु मेरे और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा भजन लीरिक्स”