Bhajan Name- Tumhi Me Ye Jivan Kiye Ja Raha Hu Bhajan Lyrics ( तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devendra Pathak Ji
Music Lable-
तुम्हीं में ये जीवन
जिए जा रहा हूँ
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।
तुम्हीं से चला करती,
प्राणों की धड़कन,
तुम्हीं से है चेतन,
अहंकार तन मन,
तुम्हीं में ये दर्शन,
तुम्हीं में ये दर्शन,
किए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।
असत के सदा,
आश्रय हो तुम्हीं सत,
तुम्हीं में विषय विष,
तुम्हीं में है अमृत,
पिलाते हो जो कुछ…
पिलाते हो जो कुछ,
पिए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।
जहाँ भी रहूँ ध्यान,
मैं तुमको देखूँ,
तुम्हीं में हूँ मैं ज्ञान,
मैं तुमको देखूँ,
पथिक मैं ये अर्जी,
पथिक मैं ये अर्जी,
दिए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।
तुम्हीं में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।
इसे भी पढे और सुने-