Bhajan Name- Tumne Jisko Diya sahara Bhajan ( तुमने जिसको दिया सहारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Vinod Agarwal (Harsh)
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
तुमने जिसको दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है,
क्या कहने उसके जीवन के,
उसके तो पौ बारह है,
तुमने जिसकों दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है।।
तुमने जिससे नज़र बदल ली,
दुनिया उसकी बदल गयी,
तुमने जिसकी बांह छोड़ दी,
नैया उसकी डूब गई,
तुम्हे भूल जो भजे जगत को,
तुम्हे भूल जो भजे जगत को,
उसका कहाँ गुज़ारा है,
तुमने जिसकों दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है।।
जो भजता है नाम तुम्हारा,
वो मस्ती में रहता है,
दुनिया उसको कुछ भी समझे,
तू उसको खूब समझता है,
झूठी चमक से दूर रहे जो,
झूठी चमक से दूर रहे जो,
वो तेरा लाढ़ दुलारा है,
तुमने जिसकों दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है।।
लेने परीक्षा तेरे भगत की,
ये जग वाले खड़े हुए है,
रकम रखम से उसे सताने,
दुनिया वाले अड़े हुए,
‘नंदू’ बता दे श्याम जगत को,
‘नंदू’ बता दे श्याम जगत को,
तू किसका रखवाला है,
तुमने जिसकों दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है।।
तुमने जिसको दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है,
क्या कहने उसके जीवन के,
उसके तो पौ बारह है,
तुमने जिसकों दिया सहारा,
उसको मिला किनारा है।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स