Bhajan Name- Tumse Acha Koun Hai bhajan Lyrics ( तुमसे अच्छा कौन है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Ginny Kaur
Music Label-
सूरत सलोनी नैना कारे
तुमसे अच्छा कौन है
चाँद तारे तुमको निहारे
तुमसे अच्छा कौन है
श्याम से मिलने है आई आसमान से चांदनी
खाटू नगरी दुल्हन सी लगती हर तरफ है रौशनी
दरबार ऐसा कहीं खाटू के जैसा नहीं
स्वर्ग से प्यारे सुन्दर नज़ारे
तुमसे अच्छा कौन है
सूरत सलोनी नैना कारे
तुमसे अच्छा कौन है
हर तरफ खुशियां हैं छाई दिल में ये विश्वास है
हर नज़र में श्याम दिखता सांवरा मेरे पास है
जबसे तू मुझको मिला, दिल में ना शिकवा गिला
खुशबू से महके सारे नज़ारे
तुमसे अच्छा कौन है
सूरत सलोनी नैना कारे
तुमसे अच्छा कौन है
दिल में है धड़कन ये जब तक श्याम का दीदार हो
सांस लूँ जब आखिरी मैं आपका दरबार हो
गिन्नी दीवानी तेरी, धड़कन तो बाबा मेरी
सोनी कहता ओ मेरे बाबा
तुमसे अच्छा कौन है
सूरत सलोनी नैना कारे
तुमसे अच्छा कौन है
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








