Bhajan Name- Tumse Hi Preet Meri Tu Hi Saccha Yara Hai ( तुमसे ही प्रीत मेरी तू ही सच्चा यारा है )
Bhajan Lyric – Aaditya Modi ‘Sonu’
Bhajan Singer -Sheetal Pandey
Music Lable- Yuki Music
तुमसे ही प्रीत मेरी,
तू ही सच्चा यारा है,
तेरा साथ प्रभु मुझको,
हर साथ से प्यारा है,
बस इतना ही मुझे कहना है,
तेरे चरणों में ही रहना है,
सांवरे तू वादा कर,
सांवरिया तू वादा कर,
मेरा हाथ ना छोड़ेगा,
तू मेरा मैं तेरा,
कभी साथ ना छोड़ेगा,
तुमसे हीं प्रीत मेरी,
तु ही सच्चा यारा है,
तेरा साथ प्रभु मुझको,
हर साथ से प्यारा है।।
तर्ज -माहिया तू वादा कर।
उस ताल में नाचूंगा,
जिस ताल नचाए तू,
उस हाल में रह लूंगा,
जिस हाल मैं चाहे तू,
तेरे हाथ ये डोरी है,
प्रभु हम कठपुतली है,
तेरे बिन जीवन मेरा,
जैसे जल बिन मछली है,
बस इतना ही मुझे कहना है,
तेरे चरणों में ही रहना है,
सांवरे तू वादा कर,
सांवरिया तू वादा कर,
मेरा हाथ ना छोड़ेगा,
तू मेरा मैं तेरा,
कभी साथ ना छोड़ेगा
तुमसे हीं प्रीत मेरी,
तु ही सच्चा यारा है,
तेरा साथ प्रभु मुझको,
हर साथ से प्यारा है।।
तेरे साथ बिना प्यारे,
कुछ कर नहीं पाऊंगा,
गर रूठ गया जो तू,
तो मैं मर जाऊंगा,
मेरे जीवन की बाबा,
इतनी सी हकीकत है,
सांसो से भी ज्यादा,
मुझे तेरी जरूरत है,
बस इतना ही मुझे कहना है,
तेरे चरणों में ही रहना है,
सांवरे तू वादा कर,
सांवरिया तू वादा कर,
मेरा हाथ ना छोड़ेगा,
तू मेरा मैं तेरा,
कभी साथ ना छोड़ेगा
तुमसे हीं प्रीत मेरी,
तु ही सच्चा यारा है,
तेरा साथ प्रभु मुझको,
हर साथ से प्यारा है।।
तुमसे ही प्रीत मेरी,
तू ही सच्चा यारा है,
तेरा साथ प्रभु मुझको,
हर साथ से प्यारा है,
बस इतना ही मुझे कहना है,
तेरे चरणों में ही रहना है,
सांवरे तू वादा कर,
सांवरिया तू वादा कर,
मेरा हाथ ना छोड़ेगा,
तू मेरा मैं तेरा,
कभी साथ ना छोड़ेगा
तुमसे ही प्रीत मेरी,
तु ही सच्चा यारा है,
तेरा साथ प्रभु मुझको,
हर साथ से प्यारा है।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स