Bhajan Name- Tune Lakho Ki Bigdi Sanwari Prabhu Lyrics ( तूने लाखो की बिगड़ी संवारी प्रभु भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Abhishek Sharma “Madhav”
Bhajan Singer – Reshmi Sharma
Music Lable-Reshmi Sharma
दोहा – सभी पे तेरी दया का,
नूर बरस रहा है,
फिर क्योँ दयालु,
ये दास तरस रहा है,
देखकर दशा मुझ दीन की,
ना किनारा कीजिए,
मेरी भी होगी सुनाई,
इतना तो इशारा कीजिए ।
तूने लाखो की बिगड़ी संवारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
मेरी बारी प्रभु इक बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु ।।
सब्र करने की बाबा इंतेहा हो गई,
धीर धरने की अब मुझमे शक्ति नहीं,
मेरी ओर जरा देखो इक बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु ।।
तेरी रहमत अगर हो जाएगी,
सुखी डाली हरी हो जाएगी,
अब खिला दो मेरी भी फुलवारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु ।।
अपना सुख दुःख तुझी को सुनाया है,
तेरे आगे ही हाथों को फैलाया है,
मेरी तुमसे ही है रिश्तेदारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु ।।
‘माधव’ खाली जो चौखट से जाऊँगा,
कैसे मुँह मैं जहान को दिखाऊंगा,
तेरे कंधों पे सारी जिम्मेदारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु ।।
तूने लाखों की बिगड़ी संवारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
मेरी बारी प्रभु इक बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु,
कब आएगी बता दो मेरी बारी प्रभु ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








