खाटू वाले श्याम धनी तेरा चर्चा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से,
खाटू वाले श्याम धनी तेरा चर्चा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से,
इस धरती से अम्बर तक बाबा तेरी चलए से,
तेरी मर्ज़ी के बिना पत्ता न हल्ले से,
इस धरती से अम्बर तक बाबा तेरी चलए से,
तेरी मर्ज़ी के बिना पत्ता न हल्ले से,
तू ही कस्ती तू ही किनारा मेरा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से,
खाटू वाले श्याम धनी तेरा चर्चा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से,
हरयाणा से खाटू तक तेरा प्रेमी नाचे से,
सुनु में जब जब नाम तेरा मन मेरा नैचे से,
हरयाणा से खाटू तक तेरा प्रेमी नाचे से ,
सुनु में जब जब नाम तेरा मन मेरा नैचे से,
घर घर मे इब बाबा तेरा डंका बजजे से
,
यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से,
खाटू वाले श्याम धनी तेरा चर्चा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से,
माँ लक्ष्मी का पूत हू मेरा पिता है सावरिया
एक भरे भंडार मानने दज्जा सावरिया
मा लष्मी का पूत हूं मेरा पिता है सावरिया
एक भरे भंडार मानने दज्जा सावरिया
तेरा खाटू धाम मित्तल के मन मोह गया से
यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से
खाटू वाले श्याम धनी तेरा चर्चा हो गया से
यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स