Bhajan Name- Ujjan Nagriya Me Ho Jaye Mera Bus Thikana bhajan Lyrics ( उज्जैन नगरिया में हो जाये मेरा बस ठिकाना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Suren Namdev
Music Label-
उज्जैन नगरिया में हो
जाये मेरा बस ठिकाना
महाकाल की नगरी में हो
जाये यहीं ठिकाना
मैं तो हूँ तेरा दीवाना मैं
बस भोले का दीवाना
हाँ जी हूँ तेरा दीवाना मैं
बस भोले का दीवाना
जितना प्यारा धाम तुम्हारी
छवि भी उतनी प्यारी
मन की मुरादें पूरी करके
रखना लाज हमारी
रोम रोम भी नाच रहा
अर्ज़ी ना ठुकराना
मैं तो हूँ तेरा दीवाना मैं
बस भोले का दीवाना
हाँ जी हूँ तेरा दीवाना मैं
बस भोले का दीवाना
अध्भुत तूने खेल रचाये
शक्ति बड़ी निराली
तेरी माया का पार नहीं
ओ संसार के माली
हम सब तेरे बच्चे लेकर
आएं एक नज़राना
मैं तो हूँ तेरा दीवाना मैं
बस भोले का दीवाना
हाँ जी हूँ तेरा दीवाना मैं
बस भोले का दीवाना
राजा गोहर लिखे भजन
तेरी दया है भोले
सारी उमर साथ निभाना
देर ना करना भोले
झूम रहा है मन मेरा
आज ना तड़पना
मैं तो हूँ तेरा दीवाना मैं
बस भोले का दीवाना
हाँ जी हूँ तेरा दीवाना मैं
बस भोले का दीवाना