Bhajan Name- Umeed se Badhkar bhajan Lyrics ( मेरी उम्मीद से बढ़कर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Roshan Prince
Bhajan Singer – Roshan Prince
Music Label- Roshan Prince
तूने इतनी ख़ुशी मुझे दी है,
मैं हूँ तेरा कर्जदार श्यामा,
तुझे मिलने से पहले मैं कुछ भी न था,
जिंदगी से गया था हार श्यामा,
अब तेरा हूँ, तूने संभालना है,
चाहे आर रखो, चाहे पार श्यामा,
तू नहीं तो रोशन कुछ भी नहीं,
हा….तू है तो मेरा संसार श्यामा,
मेरी उम्मीद से बढ़कर,
कहीं हर बात से ज्यादा,
मेरी उम्मीद से बढ़कर,
कहीं हर बात से ज्यादा,
श्याम बाबा ने दिया मुझको,
मेरी औकात से ज्यादा,
मेरी उम्मीद से बढ़कर,
कहीं हर बात से ज्यादा ।।
हो गये श्याम धनी मेरे,
खूशी कैसे संभालू मैं,
हो गये श्याम धनी मेरे,
खूशी कैसे संभालू मैं,
भला कैसे मैं बतलाऊ,
कि कितने वो दयालू हैं,
शब्द कैसे बड़े होंगे,
शब्द कैसे बड़े होंगे,
मेरे जज्बात से ज्यादा,
के खाटू में मिला मुझको,
मेरी औकात से ज्यादा,
मेरी उम्मीद से बढ़कर,
कहीं हर बात से ज्यादा ।।
ये दुनिया मुझपे हंसती थी,
मैं रोता था, बिलखता था,
ये दुनिया मुझपे हंसती थी,
मैं रोता था, बिलखता था,
मैं सुनके चुप हो जाता था,
मगर कुछ कर ना सकता था,
वो ताने दर्द देते थे,
वो ताने दर्द देते थे,
किसी आघात से ज्यादा,
श्याम बाबा ने दिया मुझको,
मेरी औकात से ज्यादा,
मेरी उम्मीद से बढ़कर,
कहीं हर बात से ज्यादा ।।
मुझे खाटू में प्यारे श्याम,
के मंदिर में ले जायें,
मुझे खाटू में प्यारे श्याम,
के मंदिर में ले जायें,
मैं उनको देखता जाऊ,
बिना पलको को झपकाये,
क्या दुनिया में हसीं होगा,
क्या दुनिया में हसीं होगा,
इस मुलाकात से ज्यादा,
के खाटू में मिला मुझको,
मेरी औकात से ज्यादा,
मेरी उम्मीद से बढ़कर,
कहीं हर बात से ज्यादा ।।
“तूने जब से थामा है हाथ मेरा
मेरा हो गया बेड़ा पार श्यामा।
रही देखती ये दुनिया वो क्या जाने
मेरी कश्ती की तू पतवार श्यामा ॥”
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








