Bhajan Name- Tumhe Happy Birthday Sawariya bhajan Lyrics ( तुम्हें हैप्पी बर्थडे साँवरिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Kahniya MIttal ji
Music Lable-
आया जन्मदिन श्याम का,
देखो देखो नजारा खाटू धाम का,
तुम्हे हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे साँवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे साँवरिया।।
जो सपनों में मेरे आता है,
जो सपने सच कर जाता है,
उसे लीले के असवार को,
मेरे सबसे प्यारे यार को,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे साँवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे साँवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे साँवरिया।।
माखन मिश्री भोग लगाऊं,
श्याम प्रभु की ज्योत जगाऊं,
आज बाजे ढोल मृदंगा,
जो सबको लगता चंगा,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे साँवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे साँवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे साँवरिया।।
कार्तिक की ग्यारस आई है,
सब भक्तों को बधाई है,
तोरण द्वार के प्यारे नजारे,
हम देखने आ गए सारे,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे साँवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे साँवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे साँवरिया।।
आया जन्मदिन श्याम का,
देखो देखो नजारा खाटू धाम का,
तुम्हे हैप्पी बर्थडे सांवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे साँवरिया,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे साँवरिया।।
इसे भी पढे और सुने-