Bhajan Name- Duniya Ke Kone Kone Me Chali Hai Teri Sarkari bhajan Lyrics ( दुनिया के कोने कोने में चलती है तेरी सरकारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Rahul Rana
Music Label-
दुनिया के कोने कोने में चलती है तेरी सरकारी
तेरा नाम है भोले भंडारी, तेरा नाम है भोले भंडारी
देवों के महादेव हैं भोले, बंद किस्मत के ताले खोले
तुम दानी हो महादानी हो, तेरी सबसे बड़ी है दातारी
तेरा नाम है भोले भंडारी, तेरा नाम है भोले भंडारी
जो शिव की पूजा करता है, उसका शिव दुखड़ा हरता है
फूलों से थाल सजाकर के सब चले हैं देखो नर नारी
तेरा नाम है भोले भंडारी, तेरा नाम है भोले भंडारी