Bhajan Name- Jisme Bhi Bhiman Rahega Wo Hardum Preshan Rahega bhajan Lyrics ( जिसमे भी अभिमान रहेगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nitesh Sharma Golu
Bhajan Singer – Pramod Tripathi
Music Label- Pramod Tripathi
जिसमे भी अभिमान रहेगा,
वो हरदम परेशान रहेगा,
जिसकी सरलता होगी ज़िंदा,
उनके संग में श्याम रहेगा II
सच्चे इंसान मान सर पे न रखते प्यारे,
ताज बदले है यहाँ आंख झपकते प्यारे,
वही सच मुच में बड़े आदमी है इस जग में,
जिन्हे कोई भी यहाँ छोटे न लगता प्यारे,
जिनको इतना ज्ञान रहेगा,
उनका सफर आसान रहेगा,
जिसकी सरलता होगी ज़िंदा,
उनके संग में श्याम रहेगा II
सीना ताने यहाँ पे लोग अकड़ जाते है,
माया के अंधेपन में क्या से क्या कर जाते है,
रोब सर पे लिए फिरते है वो ज़माने में,
उतने ही सुनते है जितना वो सुनना चाहते है,
धन में जिसका ध्यान रहेगा,
बाबा से अनजान रहेगा,
जिसकी सरलता होगी ज़िंदा,
उनके संग में श्याम रहेगा II
जिसमे भी अभिमान रहेगा,
वो हरदम परेशान रहेगा,
जिसकी सरलता होगी ज़िंदा,
उनके संग में श्याम रहेगा II