Bhajan Name- Uss Roj Mai Sawariya Tera Ho Jaunga bhajan Lyrics (उस रोज मैं सांवरिया तेरा हो जाऊंगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Prateek Mishra
Bhajan Singer – Neha Agrawal
Music Label- Prateek Mishra
तेरी माया के आगे जब जीत मैं जाऊंगा,
उस रोज मैं सांवरिया,
तेरा हो जाऊंगा ll
जब लोभ सिमट जाएं,
और कुछ ना मुझे भाए, हो जी हो…
तेरे नाम की दौलत हो,
बस ये लालच आए,
ऐसा पाकर भंडार,
फिर मैं तर जाऊंगा,
उस रोज मैं सांवरिया,
तेरा हो जाऊंगा ll
संकट के बादल हों,
पर मन नहीं घबराए, हो जी हो…
हाथों की लकीरें भी,
बदली सी नजर आए,
जब घात करे दुनिया,
फिर भी मुस्काऊंगा,
उस रोज मैं सांवरिया,
तेरा हो जाऊंगा ll
कहने को चाहे भले,
तेरा कीर्तन करता हूं, हो जी हो…
झूठा भजता हूं तुम्हें,
झूठा ही गाता हूं,
मन के भावों को कभी,
जब बैठ बहाऊंगा
उस रोज मैं सांवरिया,
तेरा हो जाऊंगा ll
इतनी सी अर्जी है,
बाबा तुम अमल करो, हो जी हो…
कमजोर है ये “नेहा”,
आकर इसे प्रबल करो,
कमजोर है ये प्रतीक,
आकर इसे प्रबल करो,
बिन पंख के संग तेरे,
जिस दिन उड़ जाऊंगा,
उस रोज मैं सांवरिया,
तेरा हो जाऊंगा ll