Bhajan Name- Vishvakarma Ji Se Naksha Paas Kara De Kothi ka Lyric ( विश्वकर्मा जी से नक्शा पास करा दे कोठी का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – lakhbir singh lakha
Bhajan Singer – lakhbir singh lakha
Music Lable-
इंतज़ाम कर दिया है तुमने,
रोज़ी रोटी का,
विश्वकर्मा जी से नक्शा,
पास करा दे कोठी का ।।
दूर से ही कोठी के,
दरवाजे पर दिखे गणेश,
जिनके दर्शन से मिट जाये,
घर के सभी कलेश,
ड्रॉइंग रूम और डायनिंग हाल भी,
हो उच्च कोटि का,
विश्वकर्मां जी से नक्शा,
पास करा दे कोठी का ।।
कोठी के अंदर बाबा,
तेरा सुन्दर मंदिर हो,
सारे देवी देव साथ,
मंदिर के अंदर हो,
घर में रहे प्रकाश भी बाबा,
तेरी ज्योति का,
विश्वकर्मां जी से नक्शा,
पास करा दे कोठी का ।।
एक रसोई अलग से हो,
जहाँ भोग रोज बन जाए,
तुझको भोग लगा पहले,
और बाद में हम मिल खाये,
आँगन में तुलसी का पौधा,
हो पत्ती छोटी का,
विश्वकर्मां जी से नक्शा,
पास करा दे कोठी का ।।
खड़ी हो बाबा कोठी में,
एक लम्बी सी गाड़ी,
खिली नरसी लक्खा के,
दिल की फुलवारी,
शोर हमेशा मचा रहे,
घर पोते पोती का,
विश्वकर्मां जी से नक्शा,
पास करा दे कोठी का ।।
इंतज़ाम कर दिया है तुमने,
रोज़ी रोटी का,
विश्वकर्मा जी से नक्शा,
पास करा दे कोठी का ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स