Bhajan Name- Wahi ye siristi chala rahe hai Bhajan Lyrics ( रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने भजन लिरिक्स ) Bhajan Lyric-Traditional Bhajan Singer-Devi Richa Mishra Ji Music Label-
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है,
जो पेड़ हमने लगाया पहले,
उसी का फल हम अब पा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥
इसी धरा से शरीर पाए,
इसी धरा में फिर सब समाए,
है सत्य नियम यही धरा का,
है सत्य नियम यही धरा का,
एक आ रहे है एक जा रहे है
,रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥
जिन्होने भेजा जगत में जाना,
तय कर दिया लौट के फिर से आना,
जो भेजने वाले है यहाँ पे,
जो भेजने वाले है यहाँ पे,
वही तो वापस बुला रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥
बैठे है जो धान की बालियो में,
समाए मेहंदी की लालियो में,
हर डाल हर पत्ते में समाकर,
हर डाल हर पत्ते में समाकर,
गुल रंग बिरंगे खिला रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है,
जो पेड़ हमने लगाया पहले,
उसी का फल हम अब पा रहे है
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये सृष्टि चला रहे है ॥
मैं एक नौसखिया Blogger हूँ | जो अपनी बाबा की कृपया से एक छोटी सी कोशिश कर रहा है और मुझे आप सभी के आशीर्वाद की जरूरत है जिससे मैं अपने इस छोटी सी कोशिश में कामयाब हो सकूँ | धन्यवाद जय श्री श्याम
जब ठाकुर जी खुद से किडनेप होके भक्त के साथ आ गए: भक्त रामदास जी
By Ketan
बाबा पूरणमल की कथा: अन्याय, भक्ति और मोक्ष की अमर गाथा
बाबा पूरणमल की कथा: अन्याय, भक्ति और मोक्ष की अमर गाथा
By Ketan
क्या आप अपने पिछले जन्म को जानना चाहते हैं?
"पूर्व जन्म का रहस्य"
By Ketan
गौरैया और समुद्र की कथा: संघर्ष, धैर्य और भक्ति की अद्भुत गाथा
यह कथा संघर्ष, धैर्य, संकल्प और अहंकार के विनाश की अनूठी गाथा है। एक छोटी सी गौरैया समुद्र के किनारे स्थित एक वृक्ष पर अपना घोंसला बनाकर सुखपूर्वक रह रही थी। वह मंदिर परिसर में गिरे हुए प्रसाद और हवन
By Ketan
24,000 फीट की ऊंचाई पर इस हवाई जहाज की छत टूट गई
24,000 फीट की ऊंचाई पर इस हवाई जहाज की छत टूट गई | This Airplane Lost its Roof at 24,000 ft | What Happened Next?