Black Section Separator

कानपुर के घाटमपुर में जगन्नाथ मंदिर के नाम से एक बेहद प्राचीन मंदिर है |

Black Section Separator

वैसे तो यह मंदिर भगवान जगन्नाथ को समर्पित है, लेकिन इसे मानसून मंदिर के नाम से भी जाना जाता है |

Black Section Separator

क्योंकि यह मंदिर बारिश होने से पहले ही यह बता देता है की बारिश होने वाली है |

Black Section Separator

असल में मानसून आने के सात आठ दिन पहले ही मंदिर की छत पर लगी -

Black Section Separator

गुंबज के पत्थर से पानी की बूंदे अपने आप टपकने लगती है |

Black Section Separator

जो इस बात का संकेत देती है कि जल्द ही बारिश होने वाली है |

Black Section Separator

जब गुंबज से बड़ी बुँदे गिरती है तो इसका मतलब होता है की बारिश अच्छी होगी |

Black Section Separator

मगर जब गुंबज से छोटी और कम बंदे गिरती है तो इसका मतलब होता है की बारिश कम होगी |

Black Section Separator

इतना ही नहीं जैसे ही बारिश होने लगती है वह बुँदे अपने आप टपकना बंद हो जाती है |

Black Section Separator

और तो और बारिश के दौरान मंदिर के गर्भ ग्रह में पानी की एक बूंद तक नहीं गिरती |

Black Section Separator

कई शोधकर्ताओं ने इस बात की तह तक जाने की बहुत प्रयास किये |

Black Section Separator

लेकिन किसी के हाथ कुछ भी नहीं लगा यह चमत्कार कैसे होता है इस बात से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है