Black Section Separator
कानपुर के
घाटमपुर
में जगन्नाथ मंदिर के नाम से एक बेहद प्राचीन मंदिर है |
Black Section Separator
वैसे तो यह मंदिर भगवान जगन्नाथ को समर्पित है, लेकिन इसे मानसून मंदिर के नाम से भी जाना जाता है |
Black Section Separator
क्योंकि यह मंदिर बारिश होने से पहले ही यह बता देता है की बारिश होने वाली है |
Black Section Separator
असल में मानसून आने के सात आठ दिन पहले ही मंदिर की छत पर लगी -
Black Section Separator
गुंबज के पत्थर से पानी की बूंदे अपने आप टपकने लगती है |
Black Section Separator
जो इस बात का संकेत देती है कि जल्द ही बारिश होने वाली है |
Black Section Separator
जब गुंबज से बड़ी बुँदे गिरती है तो इसका मतलब होता है की बारिश अच्छी होगी |
Black Section Separator
मगर जब गुंबज से छोटी और कम बंदे गिरती है तो इसका मतलब होता है की बारिश कम होगी |
More
Stories
मंदिर जहां हनुमान जी को जंजीरों से बांध कर रखा गया है
भगवान जगन्नाथ को 56 भोग के बाद नीम का चूर्ण चढ़ाया जाता है
क्या हुआ जब 37 साल से गायब विमान
अचानक एयरपोर्ट पर हुआ लैंड
इस स्टेशन के स्टेशन मास्टर को मार दिया एक चुड़ैल ने
Black Section Separator
इतना ही नहीं जैसे ही बारिश होने लगती है वह बुँदे अपने आप टपकना बंद हो जाती है |
Black Section Separator
और तो और बारिश के दौरान मंदिर के गर्भ ग्रह में पानी की एक बूंद तक नहीं गिरती |
Black Section Separator
कई शोधकर्ताओं ने इस बात की तह तक जाने की बहुत प्रयास किये |
Black Section Separator
लेकिन किसी के हाथ कुछ भी नहीं लगा यह चमत्कार कैसे होता है इस बात से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है