अगर मैं आपसे कहूँ कि खुद परमपिता परमेश्वर अपने एक भक्त के लिए बन गए गार्ड साहब ??

Image Credit - Google.co.in

अक्सर ये बात होती ही रहती है कि इस जगत मे कौन बड़ा है ? भक्त या फिर भगवान ? और सभी लोगों का इस विषय पर अपनी अपनी राय है | 

Image Credit - Google.co.in

जिसमे से अधिकतर लोगो का कहना है भगवान बड़े है और कुछ मानते है भक्त | लेकिन ऐसी बहुत सी पौराणिक कथाये है कि जब भगवान खुद अपने भक्त के प्रेम के आगे विवश हो जाते है | 

Image Credit - Google.co.in

ऐसी ही एक बहुत सुंदर घटना घटित हुई थी मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले मे | जहां खुद भगवान अपने भक्त की नौकरी करने के लिए गार्ड साहब बन जाते है |

Image Credit - Google.co.in

भगवान कृष्ण के एक भक्त थे जो कि रेलवे विभाग में गार्ड साहब की नौकरी करते थे | तो हुआ कुछ यू था कि एक दिन गार्ड साहब भगवान की पूजा भक्ति में ऐसे लीन हो गये कि

Image Credit - Google.co.in

उन्हे कुछ ध्यान ही न रह गया |  वे खुद ही हारमोनियम बजाते और भगवान कृष्ण को भजन सुना रहे थे | भगवान को भजन सुनाते सुनाते वो इतने मग्न हो गए की वो भूल ही गए की कब 6:00 बजे से 9:30 बज गए  

Image Credit - Google.co.in

वे भगवान की भक्ति में इतने लीन थे कि उन्हे अपनी ड्यूटी पर जाना भी याद ही न रहा | और जब गार्ड साहब की पूजा समाप्त हुई तो उन्हे याद आया कि आज तो उन्हे 9:15 पर अपनी ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन से गुना रेलवे स्टेशन ले जाना था 

Image Credit - Google.co.in

लेकिन अभी तो 9:30 हो चुका था | उन्होंने हड़बड़ी में जल्दी से अपनी यूनिफॉर्म पहना और भाग कर रेलवे स्टेशन पहुचे | तो वहाँ पर उनको देख उनके साथ काम करने वाले कर्मचारी  चौक गए | कि अरे! 

Image Credit - Google.co.in

गार्ड साहब आप यहाँ कैसे अभी तो आप अपनी गाड़ी लेके गुना रेलवे स्टेशन निकले थे | लोगों की ये बात सुनकर उनके मन मे ये सवाल उठ रहा था की जब वह स्टेशन पहुचे ही नहीं तो ट्रेन आखिर लेकर क्यों गया ??

Image Credit - Google.co.in

अब गार्ड साहब का माथा ठनका, उन्होंने सोंचा की मैं तो सुबह के समय प्रभु की पूजा में लीन था। उस समय हो न हो, उनके प्रभु श्याम ही उनकी नौकरी बचाने के लिए गार्ड बनकर ट्रेन से गुना चले गए  

Image Credit - Google.co.in

गार्ड साहब ने लोगों को यह बात बताई तो किसी को उनकी बात पर विश्वास ही नहीं हुआ। लेकिन फिर भी सभी लोग इस बात को सोचने के लिए मजबूर हो गए कि कोई तो था जो गार्ड साहब के स्थान पर ट्रेन लेकर चला गया।

Image Credit - Google.co.in

इस अद्भुत कृपामयी प्रसंग को पूरा पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे 

Image Credit - Google.co.in