Black Section Separator
क्या आप जानते हैं कि एक समय भगवान ब्रह्मा जी के चार नहीं बल्कि पांच सर हुआ करते थे |
Black Section Separator
लेकिन उन्होंने एक ऐसा पाप कर दिया था जिसकी वजह से महादेव को उनका पांचवा सर काटना पड़ा |
Black Section Separator
ग्रंथों के अनुसार जब महादेव ने ब्रह्म जी के पांचवें सर को काटा तो उससे बहुत खून बहा था |
Black Section Separator
और इस खून से एक पूरी नदी बन गई थी जो आज भी हमारे धरती पर बहती है |
Black Section Separator
लेकिन उस नदी का जल कोई इंसान तो क्या कोई जानवर कुत्ता तक नहीं पीता |
Black Section Separator
संत बताते है कि ऐसी मानता है कि उस नदी का जल छू लेने भर से -
Black Section Separator
अनुदान, भूमि दान, कन्यादान, स्वर्ण दान, यज्ञ, व्रत, पूजा आदि से प्राप्त पुण्य समाप्त हो जाते हैं |
More
Stories
मंदिर जहां हनुमान जी को जंजीरों से बांध कर रखा गया है
भगवान जगन्नाथ को 56 भोग के बाद नीम का चूर्ण चढ़ाया जाता है
क्या हुआ जब 37 साल से गायब विमान
अचानक एयरपोर्ट पर हुआ लैंड
इस स्टेशन के स्टेशन मास्टर को मार दिया एक चुड़ैल ने
Black Section Separator
आपने चाहे कितने ही अच्छे कर्म करके पुण्य कमाए हो, उस नदी का जल सब कुछ खत्म कर देता है |
Black Section Separator
इसलिए इस नदी का जल कोई इंसान तो क्या कोई जानवर भी नहीं छूटा |
Black Section Separator
शिव पुराण के अनुसार यह नदी 14 किलोमीटर तक फैली हुई है और बनारस से काशी के बीच में बहती है |
Black Section Separator
शिव पुराण के अनुसार इस नदी का नाम है
कर्मनाशा
नदी