Black Section Separator
गुजरात के सूरत में रामनाथ घेला नाम के एक मंदिर स्थित है |
Black Section Separator
इस मंदिर में कई सालों से एक ऐसी परंपरा चली आ रही है जो सुनने में तो बेहद अजीबोगरीब है |
Black Section Separator
लेकिन भक्तों से उसकी खास आस्था जुडी हुई है इस मंदिर में चली आ रही एक प्रथा के अनुसार ?
Black Section Separator
भक्त भोलेनाथ पर जिंदा केकड़ा चढ़ाते हैं वैसे तो मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए रोज ही भीड़ रहती है |
Black Section Separator
लेकिन मकर संक्रांति के मौके पर यहां का नजारा अलग ही रहता है |
Black Section Separator
इस दिन लोग खास तौर पर शिवलिंग का अभिषेक करके उस पर केकड़ा चढ़ाते हैं |
Black Section Separator
ऐसा करने के पीछे की वजह यह है कि भक्तों का मानना है कि -
More
Stories
मंदिर जहां हनुमान जी को जंजीरों से बांध कर रखा गया है
भगवान जगन्नाथ को 56 भोग के बाद नीम का चूर्ण चढ़ाया जाता है
क्या हुआ जब 37 साल से गायब विमान
अचानक एयरपोर्ट पर हुआ लैंड
इस स्टेशन के स्टेशन मास्टर को मार दिया एक चुड़ैल ने
Black Section Separator
केकड़ा चढ़ाने से उनके कानों से जुड़ी समस्या दूर हो जाती है |
Black Section Separator
अब क्योंकि श्रद्धालुओं की भक्ति की बात है इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि -
Black Section Separator
उनकी आस्था को ठेस न पहुंचे जिसके चलते जो जिंदा केकड़ा शिवलिंग पर चढ़ाए जाते हैं |
Black Section Separator
उनको अथॉरिटी के लोग मिलकर पहले एक जगह इकट्ठा करके समुद्र में छोड़ देते हैं |
Black Section Separator
इस दौरान इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है कि केकड़े से किसी को भी किसी तरह का नुकसान ना हो |