Black Section Separator

गुजरात के सूरत में रामनाथ घेला नाम के एक मंदिर स्थित है |

Black Section Separator

इस मंदिर में कई सालों से एक ऐसी परंपरा चली आ रही है जो सुनने में तो बेहद अजीबोगरीब है |

Black Section Separator

लेकिन भक्तों से उसकी खास आस्था जुडी हुई है इस मंदिर में चली आ रही एक प्रथा के अनुसार ?

Black Section Separator

भक्त भोलेनाथ पर जिंदा केकड़ा चढ़ाते हैं वैसे तो मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए रोज ही भीड़ रहती है |

Black Section Separator

लेकिन मकर संक्रांति के मौके पर यहां का नजारा अलग ही रहता है |

Black Section Separator

इस दिन लोग खास तौर पर शिवलिंग का अभिषेक करके उस पर केकड़ा चढ़ाते हैं |

Black Section Separator

ऐसा करने के पीछे की वजह यह है कि भक्तों का मानना है कि -

Black Section Separator

केकड़ा चढ़ाने से उनके कानों से जुड़ी समस्या दूर हो जाती है |

Black Section Separator

अब क्योंकि श्रद्धालुओं की भक्ति की बात है इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि -

Black Section Separator

उनकी आस्था को ठेस न पहुंचे जिसके चलते जो जिंदा केकड़ा शिवलिंग पर चढ़ाए जाते हैं |

Black Section Separator

उनको अथॉरिटी के लोग मिलकर पहले एक जगह इकट्ठा करके समुद्र में छोड़ देते हैं |

Black Section Separator

इस दौरान इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है कि केकड़े से किसी को भी किसी तरह का नुकसान ना हो |