Black Section Separator
आज भी इन तीन जगह पर आपको हो जाएंगे हनुमान जी के साक्षात दर्शन ?
Black Section Separator
सबसे पहली जगह है
गंधमादन पर्वत
यह वही जगह है -
1
Black Section Separator
जहां पर हनुमान जी ने भगवान श्री राम से अमर होने का वरदान प्राप्त किया था |
Black Section Separator
जिसके उपरांत और इसी जगह को हनुमान जी ने अपना निवास स्थान चुना था |
Black Section Separator
ऐसा बताया जाता है कि इस जगह पर कई सारे साधु संत भी तपस्या करने के लिए आते हैं |
Black Section Separator
और वह ऐसा दावा करते हैं कि उन्होंने साक्षात हनुमान जी को अपनी आंखों से देखा है |
Black Section Separator
वहीं दूसरी जगह है किष्किंधा की पहाड़ियां ऐसा बताया जाता है कि इन पहाड़ियों का उल्लेख हमें रामायण में भी मिलता है
2
Black Section Separator
और इसी जगह पर भगवान राम ने हनुमान जी से मुलाकात की थी |
Black Section Separator
वह सबसे पहली मुलाकात थी जब हनुमान जी राम जी से मिले थे और आज भी हनुमान जी इन पहाड़ियों में आते हैं |
More
Stories
मंदिर जहां हनुमान जी को जंजीरों से बांध कर रखा गया है
भगवान जगन्नाथ को 56 भोग के बाद नीम का चूर्ण चढ़ाया जाता है
क्या हुआ जब 37 साल से गायब विमान
अचानक एयरपोर्ट पर हुआ लैंड
इस स्टेशन के स्टेशन मास्टर को मार दिया एक चुड़ैल ने
Black Section Separator
तीसरा है रामायण का पाठ हमारे शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि
3
Black Section Separator
जहां कहीं भी रामायण का पाठ होता है वहां किसी न किसी रूप में हनुमान जी जरूर आते हैं |