Black Section Separator

भगवान बजरंगबली उन देवों में से एक है जो कलयुग में भी धर्म की रक्षा के लिए पृथ्वी पर मौजूद है 

Black Section Separator

अगर हम उनकी भक्ति करें और कुछ उपाय अपनाएं तो वह हमें साक्षात दर्शन भी दे सकते हैं |

Black Section Separator

मंगलवार के दिन सुबह उठकर नित्य कर्म से निर्मित होकर नहा धोकर साफ वस्त्र धारण करें और 

Black Section Separator

एक लोटा जल लेकर हनुमान जी के मंदिर में जाएं सबसे पहले उसे जल से हनुमान जी की मूर्ति को स्नान कराए |

Black Section Separator

इस उपाय के अनुसार पहले दिन आपको एक दाना साबुत उड़द दाल का लेना है और

Black Section Separator

उसे हनुमान जी की मूर्ति के सर पर रखकर, 11 बार परिक्रमा करने हैं |

Black Section Separator

परिक्रमा पूर्ण होने पर हनुमान जी की मूर्ति के सामने अपने मनोकामना प्रकट करें और 

Black Section Separator

अंत में उसे दाने को लेकर घर लौट आए और उसे अलग रख दें 

Black Section Separator

अब दूसरे दिन भी यही कार्य दोहराना है परंतु उड़द का दाना दिनों के हिसाब से एक-एक करके बढ़ाते रहना है |

Black Section Separator

इसी तरह 41 में दिन 41 उड़द के दानों का प्रयोग करके परिक्रमा करें और 

Black Section Separator

अपने मन की बात हनुमान जी के साथ साझा करें 41 दिन के बाद उड़द की दाल का एक-एक दाना कम करना शुरू कर दें 

Black Section Separator

ऐसा करते हुए 81वें दिन उड़द का एक दाना होना चाहिए |

Black Section Separator

तंत्र शास्त्र के अनुसार यदि इन सभी 81 दिन में भक्त ने पूरे भक्ति भाव से हनुमान जी की परिक्रमा की होगी |

Black Section Separator

तो इस उपाय के 81 दिन की रात को हनुमान जी अपने भक्त को जरूर स्वप्न में दर्शन देंगे |