Black Section Separator
रामायण के युद्ध में रावण की संपूर्ण सेना में मेघनाथ एक ऐसा योद्धा था जिसे परास्त करना लगभग असंभव था |
Black Section Separator
उसे ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त था कि वह मनुष्य जिसने लंबे समय तक ब्रह्मचर्य का पालन किया हो
Black Section Separator
और जो कई वर्षों से सोया ना हो केवल वही उसका वध कर सकता है |
Black Section Separator
मेघनाथ उनकी पुत्री सुलोचना से विवाह कर लेता है इस बात से क्रोधित होकर
Black Section Separator
शेषनाग मेघनाथ से प्रतिशोध के लिए लक्ष्मण का अवतार लेते हैं
Black Section Separator
वनवास के दौरान श्री राम की रक्षा के लिए जब लक्ष्मण कई दिनों तक सोते नहीं है
Black Section Separator
तब निद्रा देवी आकर उन्हें बताती है कि आपका 14 वर्षों तक जगे रहना संभव नहीं है
Black Section Separator
किंतु अगर कोई और आपकी जगह आपकी निद्रा ले ले तो आपका जगे रहना संभव है |
Black Section Separator
तब लक्ष्मण जी निद्रा देवी से कहते हैं कि वह उनकी पत्नी उर्मिला के पास जाए और उसे उनके हिस्से की निद्रा दे दे |
More
Stories
मंदिर जहां हनुमान जी को जंजीरों से बांध कर रखा गया है
भगवान जगन्नाथ को 56 भोग के बाद नीम का चूर्ण चढ़ाया जाता है
क्या हुआ जब 37 साल से गायब विमान
अचानक एयरपोर्ट पर हुआ लैंड
इस स्टेशन के स्टेशन मास्टर को मार दिया एक चुड़ैल ने
Black Section Separator
जब निद्रा देवी उर्मिला के पास जाती है तब उर्मिला लक्ष्मण की निद्रा स्वीकार करती है और अगले 14 वर्षों में दोनों की निद्रा पूरी करती है
Black Section Separator
इसी कारण लक्ष्मण अगले 14 वर्षों तक जाकर श्री राम की रक्षा कर पाते हैं और युद्ध में अति शक्तिशाली मेघनाथ का वध कर पाते हैं |