Black Section Separator

कई हजार सालों से चल रहे देवताओ और असुरों के युद्ध में राक्षस देवताओं के सामने कमजोर होने लगे थे |

Black Section Separator

तब राक्षसों के राजा सोमाली को लगा कि हम राक्षसों के पास शक्ति तो बहुत है |

Black Section Separator

लेकिन हमारे पास उस तेज की कमी है जो देवताओं के पास है इसलिए उसने सोचा कि अगर-

Black Section Separator

राक्षसों के बल और ब्राह्मणों के तेज को मिलाकर किसी पुत्र को जन्म दिया जाए तो वह सर्व शक्तिशाली होगा |

Black Section Separator

इस योजना को पूर्ण सिद्ध करने के लिए सोमाली ने अपनी बेटी कैकसी को एक ऋषि के पास भेजने की योजना बनाई |

Black Section Separator

इसलिए सोमाली ने अपनी बेटी कैकसी को उस समय के एक महान ऋषि विश्रवा के पास भेजा |

Black Section Separator

योजना के अनुसार कैकसी वहाँ पहुँचकर,अपना पवित्र चरित्र दिखाकर ऋषि विश्रवा की सेवा करने लगी |

Black Section Separator

काफी दिनों तक किये गए निरंत और भावपूर्ण सेवा को देख कर ऋषि विश्रवा ने एक दिन कैकसी से पूछा ?

Black Section Separator

काफी दिनों तक किये गए निरंत और भावपूर्ण सेवा को देख कर ऋषि विश्रवा ने एक दिन कैकसी से पूछा ?

Black Section Separator

कि आखिर आप चाहती क्या है, तब कैकसी ने कहाँ कि मैं पत्नी के रूप में आपकी सेवा करना चाहता हुँ |

Black Section Separator

अब क्योंकि वह एक तपस्वी ब्राह्मण थे तो उन्होंने कैकसी के मन को समझ लिया और बोले |

Black Section Separator

अब तुमने मांगा है तो मैं विवाह करूंगा लेकिन जिन पुत्रों के लिए तुम यह विवाह करना चाहती हो |

Black Section Separator

वह ब्राह्मण कम और राक्षस ज्यादा होंगे कैकसी इस बात के लिए मान जाती है और इन दोनों के मिलन से रावण का जन्म होता है |