Black Section Separator
कई हजार सालों से चल रहे
देवताओ
और असुरों के युद्ध में
राक्षस
देवताओं के सामने कमजोर होने लगे थे |
Black Section Separator
तब राक्षसों के राजा
सोमाली
को लगा कि हम
राक्षसों
के पास शक्ति तो बहुत है |
Black Section Separator
लेकिन हमारे पास उस तेज की कमी है जो
देवताओं
के पास है इसलिए उसने सोचा कि अगर-
Black Section Separator
राक्षसों के बल और
ब्राह्मणों
के तेज को मिलाकर किसी पुत्र को जन्म दिया जाए तो वह सर्व
शक्तिशाली
होगा |
Black Section Separator
इस योजना को पूर्ण सिद्ध करने के लिए
सोमाली
ने अपनी बेटी
कैकसी
को एक ऋषि के पास भेजने की योजना बनाई |
Black Section Separator
इसलिए सोमाली ने अपनी बेटी कैकसी को उस समय के एक महान ऋषि
विश्रवा
के पास भेजा |
Black Section Separator
योजना के अनुसार कैकसी वहाँ पहुँचकर,अपना पवित्र चरित्र दिखाकर
ऋषि विश्रवा
की सेवा करने लगी |
Black Section Separator
काफी दिनों तक किये गए निरंत और
भावपूर्ण
सेवा को देख कर ऋषि विश्रवा ने एक दिन कैकसी से पूछा ?
Black Section Separator
काफी दिनों तक किये गए निरंत और
भावपूर्ण
सेवा को देख कर ऋषि विश्रवा ने एक दिन कैकसी से पूछा ?
More
Stories
मंदिर जहां हनुमान जी को जंजीरों से बांध कर रखा गया है
भगवान जगन्नाथ को 56 भोग के बाद नीम का चूर्ण चढ़ाया जाता है
क्या हुआ जब 37 साल से गायब विमान
अचानक एयरपोर्ट पर हुआ लैंड
इस स्टेशन के स्टेशन मास्टर को मार दिया एक चुड़ैल ने
Black Section Separator
कि आखिर आप चाहती क्या है, तब कैकसी ने कहाँ कि मैं
पत्नी
के रूप में आपकी सेवा करना चाहता हुँ |
Black Section Separator
अब क्योंकि वह एक तपस्वी ब्राह्मण थे तो उन्होंने कैकसी के
मन को समझ
लिया और बोले |
Black Section Separator
अब तुमने मांगा है तो मैं
विवाह
करूंगा लेकिन जिन
पुत्रों
के लिए तुम यह
विवाह
करना चाहती हो |
Black Section Separator
वह
ब्राह्मण कम
और
राक्षस ज्यादा
होंगे कैकसी इस बात के लिए मान जाती है और इन दोनों के मिलन से
रावण
का जन्म होता है |