पाताल लोक मिल गया ?? पाताल लोक कहां पे है जानते हो आप ?  

Image Credit - Google.co.in

अगर मैं आपको कहूं कि सेंट्रल अमेरिका ही पाताल लोक है तो आपको कैसा लगेगा?? 

Image Credit - Google.co.in

रामायण के अनुसार जब अहिरावण श्री राम लक्ष्मण जी का हरण करके पाताल लोक ले गया था तो विभीषण जी ने हनुमान जी को बताया था की पाताल लोक वहां है ..

Image Credit - Google.co.in

जहां हम खड़े हैं उसके ठीक नीचे और हनुमान जी तो हनुमान जी हैं हनुमान जी जमीन फाड़ कर पाताल लोक पहुंच गए और ..

Image Credit - Google.co.in

वहां जाकर उनकी मुलाकात मकरध्वज से हुई जोकि पाताल लोक के द्वारपाल थे लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि मगर ध्वज उनके खुद के पुत्र हैं और 

Image Credit - Google.co.in

हनुमान जी ने खुश होकर उन्हें वरदान दिया कि आज के बाद पाताल लोक के राजा तुम ही रहोगे और समय चक्र के अंत होने तक यहां के लोग तुम्हारी ही पूजा करेंगे 

Image Credit - Google.co.in

और आज के टाइम अगर आप ध्यान दोगे तो सेंट्रल अमेरिका में एक जगह है जिसे प्राचीन समय मे सियुदाद ब्लाँका कहते थे और वहाँ मेगा ट्राइब रहती थी  | जो एक मंकी गॉड के दिल से पूजा करते थे 

Image Credit - Google.co.in

तो क्या इससे हम यह नहीं बता सकते कि जो वानर थे वह मकरध्वज जी थे और 

Image Credit - Google.co.in

और पृथ्वी की ये जो ज्योग्राफिकल बनावत है अगर आप उसे ध्यान से देखोगे और समझोगे तो आपको पता चलेगा कि इंडिया के ठीक ड्राई मेट्रिकली अपोजिट सेंट्रल अमेरिका पड़ता है  

Image Credit - Google.co.in

मतलब इंडिया ऊपर और सेंट्रल अमेरिका नीचे तो क्या लगता है आपको की सेंट्रल अमेरिका पाताल लोक है या नहीं जरूर बताइएगा |

Image Credit - Google.co.in