Black Section Separator
काशी के बारे में कहते हैं यह नगरी कब से यहां पर है यह किसी को नहीं पता |
Black Section Separator
लेकिन यह जब से है तब से यहां का सिर्फ एक ही राजा है और वह है त्रिलोक के स्वामी महादेव |
Black Section Separator
मानता है कि भगवान महादेव के मर्जी के बिना वहां कुछ भी नहीं होता |
Black Section Separator
लेकिन क्या आपने कभी काशी के कोतवाल के बारे में सुना है ?
Black Section Separator
आखिर कौन है यह और किसने बनाया उन्हें शिव की नगरी का
कोतवाल
?
Black Section Separator
दरअसल बाबा शिव की नगरी कहीं जाने वाली वाराणसी का कोतवाल कोई और नहीं बल्कि
काल भैरव
है |
Black Section Separator
काशी की देखरेख और सुरक्षा की सारी जिम्मेदारी
उन्हीं
के ऊपर है |
More
Stories
मंदिर जहां हनुमान जी को जंजीरों से बांध कर रखा गया है
भगवान जगन्नाथ को 56 भोग के बाद नीम का चूर्ण चढ़ाया जाता है
क्या हुआ जब 37 साल से गायब विमान
अचानक एयरपोर्ट पर हुआ लैंड
इस स्टेशन के स्टेशन मास्टर को मार दिया एक चुड़ैल ने
Black Section Separator
इसीलिए वहां पर काशी विश्वनाथ के दर्शन से पहले उनके दर्शन किए जाते हैं |
Black Section Separator
कहा जाता है कि उस व्यक्ति को शिव जी के दर्शन का फल नहीं मिलता जो,
Black Section Separator
काल भैरव के दर्शन करके उनका आशीर्वाद नहीं लेता और
Black Section Separator
यह सारी जिम्मेदारी उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि खुद महादेव नहीं दी है |