Black Section Separator
इस कहानी को सुनकर आपको पता चलेगा कि हजारों साल पुराना प्राचीन भारत कितना आधुनिक था |
Black Section Separator
एक बार ऋषि व्यास धृतराष्ट्र के महल में आए तब गांधारी ने उनकी खूब सेवा की |
Black Section Separator
इससे प्रसन्न होकर ऋषि व्यास ने उन्हें वरदान दिया कि उनके 100 पुत्र होंगे |
Black Section Separator
लेकिन जब एक साल तक गर्भवती रहने पर भी गांधारी को बच्चा नहीं हुआ |
Black Section Separator
तब क्रोध में आकर उन्होंने जोर से अपने पेट पर वार करके अपना गर्भपात किया |
Black Section Separator
जिससे एक मांस के टुकड़े ने जन्म लिया जब गांधारी ने ऋषि व्यास से पूछा कि ?
Black Section Separator
आपने तो मुझे 100 पुत्र का वरदान दिया था पर यह क्या है ?
More
Stories
मंदिर जहां हनुमान जी को जंजीरों से बांध कर रखा गया है
भगवान जगन्नाथ को 56 भोग के बाद नीम का चूर्ण चढ़ाया जाता है
क्या हुआ जब 37 साल से गायब विमान
अचानक एयरपोर्ट पर हुआ लैंड
इस स्टेशन के स्टेशन मास्टर को मार दिया एक चुड़ैल ने
Black Section Separator
तब ऋषि व्यास ने उस मास के टुकड़े के 101 भाग किये और उन्हें 101 घड़े में 1 साल के लिए बंद करके रख दिया
Black Section Separator
एक साल के बाद हर घड़े में से एक बच्चे का जन्म हुआ और इस प्रकार 100 कौरवों ने जन्म लिया |
Black Section Separator
उसे वक्त में जो ऋषि व्यास ने बच्चों को घड़ों में रखकर विकसित किया था आज हम इसी प्रक्रिया को टेस्ट ट्यूब बेबी कहते हैं |