Black Section Separator
महादेव के सबसे बड़े भक्तों में से एक भक्त था जिसका नाम
भीलराज कन्नप्पा
|
Black Section Separator
वह हर पल भगवान महादेव की भक्ति में ही रमा रहता था ये देख महादेव ने उसकी परीक्षा लेने की सोची|
Black Section Separator
एक दिन भीलराज कन्नप्पा शिवलिंग की पूजा कर रहा था तभी उसने देखा कि
Black Section Separator
अचानक से शिवलिंग की एक आंख से लगातार खून बहने लगा, कन्नप्पा यह देखकर काफी डर गया
Black Section Separator
और उसने तुरंत एक तीर से अपनी एक आंख निकाल के शिवलिंग पर लगा देता है |
Black Section Separator
जिसे एक आंख से खून आना बंद हो जाता है , लेकिन देखते ही देखते
Black Section Separator
तभी दूसरी आंख से खून निकलने लगता है तभी कन्नप्पा अपनी दूसरी आंख निकालने ही वाला था
Black Section Separator
तभी उसने सोचा कि अगर मैंने इस आंख को निकाल दिया तो मैं अंधा हो जाऊंगा
Black Section Separator
और अगर मैं अंधा हो गया तो फिर मुझे पता कैसे चलेगा की शिवलिंग में आँख कहां लगानी है
Black Section Separator
इसलिए कन्नप्पा अपने पैर के अंगूठे को शिवलिंग की आंख पर रखता है और
Black Section Separator
अपने तीर से अपनी दूसरे आंख को निकाल कर शिवलिंग पर लगा देता है
Black Section Separator
यह देख महादेव बहुत प्रसन्न हुए और अपने भक्त को साक्षात दर्शन देकर उसकी आंखों को दोबारा लौटा दिया |