Black Section Separator
जगन्नाथ पुरी में
1504
से
1534
तक राजा प्रताप
रुद्र देव
के शासनकाल रहा है |
Black Section Separator
इसी दौरान दुनिया के
भ्रमण
पर निकले
गुरु नानक
देव जी पैदल यात्रा करते हुए पूरी के
जगन्नाथ
मंदिर पहुंचे |
Black Section Separator
तो उनकी बड़ी हुई दाढ़ी और
वेशभूषा
को देखकर
द्वारपालों
ने उन्हे
खलीफा
समझ लिया |
Black Section Separator
और इसी वजह से उन्हें मंदिर में
प्रवेश
देने से इनकार कर दिया | लेकिन
गुरु नानक
देव जी ने कुछ नहीं कहाँ |
Black Section Separator
और गुरु नानक देव जी अपने अन्य सन्यासियों के साथ
समुद्र के किनारे
चले गए |
Black Section Separator
और वहीं पर अपने समस्त सन्यासियों के साथ बैठकर
भजन कीर्तन प्रवचन
शुरू कर दिया |
Black Section Separator
उसी रात पूरी के
राजा
को
स्वप्न
में महाप्रभु जगन्नाथ जी ने आदेश दिया |
Black Section Separator
कि मंदिर में
नियमित
होने वाली
आरती बंद
कर दी जाए क्योंकि मैं उस समय वहां
नहीं
होता हुँ |
Black Section Separator
उन्होंने बताया कि मैं उसे समय
समुद्र
के किनारे
गुरु नानक
के
भजन
सुन रहा होता हूं |
More
Stories
मंदिर जहां हनुमान जी को जंजीरों से बांध कर रखा गया है
भगवान जगन्नाथ को 56 भोग के बाद नीम का चूर्ण चढ़ाया जाता है
क्या हुआ जब 37 साल से गायब विमान
अचानक एयरपोर्ट पर हुआ लैंड
इस स्टेशन के स्टेशन मास्टर को मार दिया एक चुड़ैल ने
Black Section Separator
जब दूसरे दिन पूरी के राजा समुद्र के किनारे पहुंचे तो वह
आश्चर्यचकित
रह गए |
Black Section Separator
उन्होंने देखा कि
गुरु नानक भजन
गा रहे हैं और भगवान जगन्नाथ बलराम और बहन सुभद्रा वहां पर खड़े होकर भजन
सुन रहे
हैं |
Black Section Separator
राजा ने
गुरु नानक देव जी से
गा क्षमा मांगी और उन्हे बाजे के साथ मंदिर ले जाकर जगन्नाथ प्रभु के
दर्शन
करवाए |