Black Section Separator

जगन्नाथ पुरी में 1504 से 1534 तक राजा प्रताप रुद्र देव के शासनकाल रहा है |

Black Section Separator

इसी दौरान दुनिया के भ्रमण पर निकले गुरु नानक देव जी पैदल यात्रा करते हुए पूरी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे |

Black Section Separator

तो उनकी बड़ी हुई दाढ़ी और वेशभूषा को देखकर द्वारपालों ने उन्हे खलीफा समझ लिया |

Black Section Separator

और इसी वजह से उन्हें मंदिर में प्रवेश देने से इनकार कर दिया | लेकिन गुरु नानक देव जी ने कुछ नहीं कहाँ |

Black Section Separator

और गुरु नानक देव जी अपने अन्य सन्यासियों के साथ समुद्र के किनारे चले गए |

Black Section Separator

और वहीं पर अपने समस्त सन्यासियों के साथ बैठकर भजन कीर्तन प्रवचन शुरू कर दिया |

Black Section Separator

उसी रात पूरी के राजा को स्वप्न में महाप्रभु जगन्नाथ जी ने आदेश दिया |

Black Section Separator

कि मंदिर में नियमित होने वाली आरती बंद कर दी जाए क्योंकि मैं उस समय वहां नहीं होता हुँ |

Black Section Separator

उन्होंने बताया कि मैं उसे समय समुद्र के किनारे गुरु नानक के भजन सुन रहा होता हूं |

Black Section Separator

जब दूसरे दिन पूरी के राजा समुद्र के किनारे पहुंचे तो वह आश्चर्यचकित रह गए |

Black Section Separator

उन्होंने देखा कि गुरु नानक भजन गा रहे हैं और भगवान जगन्नाथ बलराम और बहन सुभद्रा वहां पर खड़े होकर भजन सुन रहे हैं | 

Black Section Separator

राजा ने गुरु नानक देव जी से गा क्षमा मांगी और उन्हे बाजे के साथ मंदिर ले जाकर जगन्नाथ प्रभु के दर्शन करवाए |