Black Section Separator
भारत के तीन ऐसे मंदिर जहाँ किसी भी गैर हिंदुओं को जाना सख्त मना है | फिर चाहे वो कोई भी हो |
Black Section Separator
तीसरे नंबर पर आता है
लिंगराज मंदिर
- उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में बना लिंगराज मंदिर बहुत प्रसिद्ध है |
3
Black Section Separator
इस मंदिर की प्रसिद्धि ऐसी है जिसके कारण यहाँ दूर पश्चिमी देशों से भी अनन्य भक्त दर्शन करने आते थे |
3
Black Section Separator
लेकिन साल 2012 में एक विदेशी सैलानी ने यहाँ आकर मंदिर की पूजा विधि में कुछ अड़चन पैदा की थी |
3
Black Section Separator
जिसके बाद से मंदिर के ट्रस्ट बोर्ड द्वारा गैर हिंदुओं का मंदिर परिसर में दाखिल होने पर रोक लगा दी गई |
3
Black Section Separator
दूसरे नंबर पर है भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर जो उड़ीसा के पुरी जिले में स्थित है |
2
Black Section Separator
यह मंदिर भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है |
2
Black Section Separator
यहाँ भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजते है | इस मंदिर में गैर हिंदुओं को भीतर जाने की अनुमति नहीं है |
2
Black Section Separator
और इसी वजह से साल 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी को जगन्नाथ भगवान के दर्शन करने की अनुमति नहीं मिली थी |
2
Black Section Separator
और इसी वजह से साल 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी को जगन्नाथ भगवान के दर्शन करने की अनुमति नहीं मिली थी |
2
Black Section Separator
आखिरी और पहला है गुरुवायुर मंदिर जो केरल के त्रिशूर में स्थित है |
1
Black Section Separator
इस मंदिर को दक्षिण का वैकुंठ और द्वारिका भी कहा जाता है जो भगवान विष्णु का मंदिर माना जाता है |
1
Black Section Separator
जो पांच हज़ार साल से भी ज्यादा पुराना है और इस मंदिर में भी सिर्फ हिंदुओं को ही प्रवेश दिया जाता है
1
More
Stories
मंदिर जहां हनुमान जी को जंजीरों से बांध कर रखा गया है
भगवान जगन्नाथ को 56 भोग के बाद नीम का चूर्ण चढ़ाया जाता है
क्या हुआ जब 37 साल से गायब विमान
अचानक एयरपोर्ट पर हुआ लैंड
इस स्टेशन के स्टेशन मास्टर को मार दिया एक चुड़ैल ने