तिरुपति बाला जी मे बाल क्यूँ दान करते है ? 

Image Credit - Google.co.in

वैसे तो लोगों का मानना है कि तिरुपति बाला जी मे जो व्यक्ति जितने बालों का दान करता है | तो  भगवान उन्हे उसका 10 गुना धन लौटते है | साथ ही बालों का दान देने वाले पर माँ लक्ष्मी की अपार कृपा होती है |

Image Credit - Google.co.in

लेकिन तिरुपति बाला जी में बालों को दान करने से माँ लक्ष्मी की कृपा और भक्तों की इच्छा पूरी करने के पीछे एक पौराणिक कथा है  

Image Credit - Google.co.in

कि आखिर क्यूँ बड़ी संख्या मे लोग यहाँ आते है और तिरुपति बाला जी मे बालों का दान देते है |

Image Credit - Google.co.in

पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान तिरुपति बालाजी जी की प्रतिमा पर ढेरों चीटियों का पहाड़ बन गया था । और उस पहाड़ पर हर दिन एक गाय आती थी, दूध देती और चली जाती थी।  

Image Credit - Google.co.in

जब गाय के मालिक को इस बात का पता चला तो वह क्रोधित हो गया और उसने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दिया । 

Image Credit - Google.co.in

इस हमले में तिरुपति बालाजी जी के सिर पर चोट आई और उनके सिर के बाल भी गिर गए । तब तिरुपति बालाजी जी की मां नीला देवी ने अपने बालों को काटा  

Image Credit - Google.co.in

और तिरुपति बालाजी जी के सिर पर लगा दिया । भगवान का जख्म इससे ठीक हो गया। तिरुपति बालाजी जी ने खुश होकर उनसे कहा  -

Image Credit - Google.co.in

कि बाल शरीर की सुंदरता को बढ़ाते हैं और आपने उनका त्याग मेरे लिए किया। तो आज से जो भी अपने बालों को मेरे लिए त्याग देगा, उसकी हर इच्छा पूरी होगी । 

Image Credit - Google.co.in

भक्तों का तब से बालाजी मंदिर में अपने बालों को दान देना शुरू हुआ । इस मंदिर के पास नीलादरी हिल्स स्थित है जिसके ऊपर नीला देवी का मंदिर है। 

Image Credit - Google.co.in